राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में मामूली बातों को लेकर पड़ोसियों के विवाद में 6 लोग घायल - सिरोही में विवाद में लोग घायल

सिरोही के आबूरोड में मामूली सी बातों को लेकर विवाद हो गया. इसमें 6 लोग घायल हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं आरोपी पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है.

sirohi news, minor issues, सिरोही समाचार, छह लोग घायल

By

Published : Sep 23, 2019, 11:35 AM IST

सिरोही.आबूरोड में लुनियापुरा में दो पड़ोसियों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी और डंडों से वारकर एक-दूसरे को चोटिल कर दिया. घटना में 6 लोग घायल हो गए. इसके बाद विवाद की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.

सिरोही में मामूली बातों को लेकर पड़ोसियों के विवाद में 6 लोग घायल

बताया जा रहा है कि लुनियापुरा में पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच दुर्घटना को लेकर आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने लाठी और डंडों से एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस दौरान 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी हंगामा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें- पुलिस का बदला : पपला गुर्जर कांड में पकड़े गए बदमाशों का सड़कों पर निकाला जुलूस, देखें VIDEO

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया

मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत करवाया. वहीं मारपीट में घायल लोगों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मारपीट की इस घटना में सोना राम, कमला देवी, शंकर लाल, कृष्णा हीरागर, संतोष और प्रकाश कहार घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details