सिरोही.आबूरोड में लुनियापुरा में दो पड़ोसियों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी और डंडों से वारकर एक-दूसरे को चोटिल कर दिया. घटना में 6 लोग घायल हो गए. इसके बाद विवाद की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि लुनियापुरा में पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच दुर्घटना को लेकर आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने लाठी और डंडों से एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस दौरान 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी हंगामा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.