राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद में अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे रखी गुमटी को किया आग के हवाले, गुमटी जल कर राख - सिरोही में चारे में लगी आग

कोटा के सांगोद में कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे रखी गुमटी में आग लगा दी. वहीं, सिरोही में भी आबूरोड के कारोली गांव में शनिवार देर शाम एक खेत में पड़े सूखे चारे में आग लग गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सांगोद के गुमटी में लगी आग,  Sangod's fire , सिरोही की खबर  sirohi news,  सिरोही में चारे में लगी आग,  Fodder fire in Sirohi
अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे रखी गुमटी में लगा दी आग

By

Published : Dec 8, 2019, 11:05 AM IST

सांगोद (कोटा).क्षेत्र के माल बावड़ी धार्मिक स्थल के पास शनिवार की रात के समय अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे रखी गुमटी में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि अज्ञात जनों ने सड़क किनारे रखी गुमटी को आग लगा दी. आसपास किसी के मौजूद नहीं होने से गुमटी राख के ढेर में बदल गई. बाद में पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे रखी गुमटी में लगा दी आग

पढ़ेंः प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, शौर्य दिवस और गीता जयंती कार्यक्रम को किया स्थगित

जानकारी के अनुसार कोटा-सांगोद मुख्य मार्ग पर माल बावड़ी धार्मिक स्थल के पास लक्ष्मीपुरा निवासी एक युवक गुमटी लगाकर चाय की दुकान चलाता है. चाय की दुकान ही उसकी आजीविका का साधन थी. अज्ञात लोगों ने दुकानदार की गैर मौजूदगी में गुमटी को आग लगा दी. आग से पूरी गुमटी जलकर राख में तब्दील हो गई. सूचना पर दुकानदार भी मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक पूरी गुमटी आग की भेंट चढ़ चुकी थी.

सिरोही : सूखे चारे में लगी आग, 10 ट्रॉली चारा जला

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित कारोली गांव में शनिवार देर शाम एक खेत में पड़े सूखे चारे में आग लग गई. आग लगने की घटना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिस पर मौके पर दमकल को बुलाना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सूखे चारे में आग लगने से 10 ट्रॉली चारा जला

जानकारी के अनुसार आबूरोड के कारोली में शनिवार देर शाम को केसरसिंह राव के खेत में पड़े सूखे चारे में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धुएं के गुबारों और आग की लपटों से आसपास के ग्रामीणों को खेत में आग लगने की जानकारी मिली. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी की बाल्टियों और पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास करने लगे पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

पढ़ेंः बड़ी खबरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बड़ा बयान, कहा- पॉक्सो एक्ट में आरोपियों को न दी जाए मर्सी पिटीशन

लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर दमकल और आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से करीब दस ट्रॉली चारा और खेत में पड़ी लकड़ियां जल गई. आग से किसान को करीब 60 हजार रुपए के चारे के नुकसान का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details