राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही स्थापना महोत्सवः गाजे-बाजे से निकली शोभायात्रा, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन - सिरोही स्थापना महोत्सव

सिरोही स्थापना दिवस पर शहर में गाजे-बाजे से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

Shobha Yatra on Sirohi Foundation day, several competitions also held
सिरोही स्थापना महोत्सवः गाजे-बाजे से निकली शोभायात्रा, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

By

Published : Apr 22, 2023, 8:00 PM IST

सिरोही.सिरोही स्थापना महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत भव्य शोभायात्रा से की गई. शोभायात्रा को मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा, जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सभापति महेन्द्र मेवाडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा अहिंसा सर्किल से शुरू होकर जेल रोड होती हुई अम्बेडकर सर्किल पहुंची, वहां से राजमाता धर्मशाला से सरजावाव गेट होकर सदर बाजार से गुजरते हुए राजमहल चैराहा पहुंची. अंत में पैलेस रोड होती हुई अपने गन्तव्य स्थल अरविन्द पैवेलियन पहुंची.

इस शोभायात्रा में सबसे आगे देशभक्ति गीतों व राजस्थानी धुनें बैंड बजाता चल रहा था. जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उनके पीछे चलते दिखे. इनके ठीक पीछे केसरिया साफा पहनकर चल रहे भूतपूर्व सैनिक शोभायात्रा का विशेष आकर्षण रहे. उनके पीछे लाल चुनरी में मातृशक्ति, आदिवासी नृत्य वालर का प्रदर्शन करती गरासिया जाति के स्त्री-पुरुषों का दल था. ढोल पार्टी पर सिरोहीवासी झूमते नजर आए.

पढ़ेंःउदयपुर हुआ 470 साल का, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बोले- संजोए रखें पुरखों की इस धरोहर को

शोभायात्रा में राजस्थानी गैर नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. सांस्कृतिक कला मण्डल शोभायात्रा का हिस्सा रही. देवासी समाज के लोगों ने अपनी सामाजिक वेशभूषा पहनकर गोरबन्द से सजे ऊंटों की अगुवाई की. इस नयनाभिराम शोभायात्रा ने सिरोही के हर बाशिन्दे का मन मोह लिया और उसे झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. सिरोही के इतिहास की प्रदर्शनी भी खास आकर्षण का केंद्र रही.

पढ़ेंःBikaner foundation day : ऊंट की खाल से बनी दुनिया की सबसे छोटी पतंग, कला-संस्कृति की अद्भुत मिसाल है बीकानेर

आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएंः सिरोही स्थापना दिवस के अवसर पर अरविन्द पैवेलियन में मेहन्दी, रस्सा कस्सी, मटका दौड़, म्यूजिकल चेयर, दादी पोता या पोती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल अधिकारी अशोक चैधरी ने बताया कि मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम काजल रावल, द्वितीय प्रमिला एवं तृतीय स्थान पुष्पा ने हासिल किया. मटका दौड में प्रथम स्थान ज्योति कुमार सनपुर, द्वितीय स्थान चंचल पत्नी कांतिलाल पाडीव एवं तृतीय स्थान कांता पत्नी शांति लाल रामपुरा को मिला. म्यूजिकल चेयर में प्रथम दिव्यांशी, द्धितीय कल्पना एवं तृतीय स्थान पर विध्या कुमारी रही.

पढ़ेंःBikaner foundation day: बीकानेर के 536वें स्थापना दिवस पर 17 विभूतियों को किया सम्मानित

लव कुश वाटिका में विभिन्न प्रतियोगिताएंः म्यूजिकल प्रतियोगिता काडिनेटर चक्रवृति सिंह ने बताया कि लव कुश वाटिका में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बालिकाओं में प्रथम स्थान तनिशा कुंवर, द्वितीय स्थान धान्वी खत्री व तृतीय स्थान तेजस्वी मकवाना ने प्राप्त किया. साथ ही बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिनव व्यास, द्वितीय स्थान आदित्य राज सिंह व तृतीय स्थान अभय मेहर ने प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details