सिरोही. जिले के रेवदर पंचायत समिति क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. रेवदर के 39 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 232 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं रेवदर में 1 लाख 56 हज़ार 492 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सिरोही में दूसरे चरण का मतदान जारी बता दें, कि सुबह 8 बजे से मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से लोग मतदान के प्रति जागरूक होकर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से बूथों पर खास इंतजाम किया गया है.
सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. अतिसंवेदनशील 6 बूथों पर हथियार बंद जवानों की तैनाती की गई है. बता दें कि 163 बूथों पर मतदान किया जा रहा है. मतदान को लेकर जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याणमल मीणा लगातार बूथों का जायजा ले रहे हैं.
पढ़ें- झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास
पूरे पंचायत समिति क्षेत्र में फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. रेवदर पंचायत समिति के भटाणा में ईवीएम खराब होने की जानकारी मिल रही है. शाम को 5 बजे तक यह मतदान जारी रहेगा. वहीं मतदान के बाद मतगणना होगी और परिणामों को घोषित किया जाएगा.