राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूली छात्र का बदमाशों ने किया अपहरण, गाड़ी रुकी तो भागकर बचाई जान - miscreants in sirohi

सिरोही के आबूरोड में शनिवार सुबह घर से सामान लेने के लिए निकले एक स्कूली छात्र का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसे अपहरणकर्ता गुजरात की ओर ले जा रहे थे.

School student kidnapped, miscreants in sirohi, स्कूली छात्र का अपहरण

By

Published : Aug 3, 2019, 6:24 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड में शनिवार सुबह घर से सामान लेने के लिए निकले एक स्कूली छात्र का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसे अपहरणकर्ता गुजरात की ओर ले जा रहे थे. जहां आबू रोड से करीब 20 किलोमीटर दूर गुजरात के चित्रासनी के पास जब गाड़ी रुकी तो छात्र उनके चंगुल से भाग निकला. और पालनपुर पहुंचा जहां से वापस आबूरोड आकर पुरे मामले की जानकारी आबूरोड थाने को दी.

स्कूली छात्र का बदमाशों ने किया अपहरण...गाड़ी रुकी तो भाग निकला छात्र

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

जानकारी के अनुसार आबूरोड का 15 वर्षीय छात्र मोहम्मद रेहान सुबह घर से सामान लेने के लिए गया था. जहां से लौटते वक्त कार सवार कुछ बदमाशों ने रास्ते में उसके मुंह पर स्प्रे छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया. और जब गुजरात के चित्रासनी पर जब गाड़ी रुकी तब उसको होश आया. जिसके बाद वह गेट खोल कर वहां से भाग निकला.

पढ़ें-पुष्कर में आर.एस.एस और भाजपा नेतृत्व की अहम बैठक प्रस्तावित

छात्र ने पालनपुर पहुंच कर एक युवक से फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं घटना के बाद परिजन पालनपुर पहुंच कर छात्र को आबूरोड ले आए और पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना आबूरोड को दी. मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है. और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details