सिरोही. जिले के नंदगांव में आयोजित भाजपा विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सिरोही पहुंचे. पूनिया ने इस दौरान कहा कि लंपी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार गंभीर नहीं है. भामाशाह गोवंश को बचाने में लगे (Poonia targets congress over lumpy disease) हैं.
इस दौरान पूनिया ने कहा कि नंदगांव के प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश की 200 विधानसभा के लिए विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो अगले विधानसभा व लोकसभा चुनाव तक विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. वहां के मुद्दे और पार्टी को लेकर क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे. वहीं प्रदेश के मवेशियों में फैल रहे लंपी संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि यूं तो यह प्राकृतिक बीमारी है, पर राज्य सरकार गोवंश को बचाने के लिए ध्यान नहीं दे रही है. राज्य सरकार गोवंश में फैली बीमारी को लेकर गंभीर नहीं है. प्रदेश में भामाशाह आगे आकर गोवंश को बचाने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें:CM गहलोत की केंद्र सरकार से अपील, गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में करें सहयोग
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सकों की कमी है. पशुधन सहायकों की कमी पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. पिण्डवाड़ा नगरपालिका में आए अविश्वास पर पूनिया ने कहा कि पार्टी में निचले स्तर पर मतभेद होता है. जिसे समय रहते दूर करना चाहिए. पार्टी सभी को एक जाजम पर लाकर बातचीत का प्रयास कर रही है. इस दौरान जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल, स्वंय उपाध्याय, मण्डल महामंत्री प्रवीण राठौड़ सहित भाजपा नेता मौजूद रहे.