राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Viral Video: सिरोही में सरपंच के बेटे को पुलिस कांस्टेबल ने पीटा - पुलिस कांस्टेबल का वायरल वीडियो

सिरोही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस कांस्टेबल सरपंच के बेटे को बुरी तरह से पीट रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी कांस्टेबल लोगों से हफ्ता वसूली करता है और पैसे नहीं देने पर मारपीट करता है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

sarpanch son beaten up in sirohi,  sirohi viral video
Viral Video: सिरोही में सरपंच के बेटे को पुलिस कांस्टेबल ने पीटा

By

Published : Jun 29, 2021, 10:41 PM IST

सिरोही. जिले के आदिवासी क्षेत्र के रोहिड़ा थाने के गोपाला बेडा चौकी के कांस्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कांस्टेबल एक युवक के साथ दुकान पर सरेआम मारपीट कर रहा है. पीड़ित युवक सरंपच का बेटा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. स्थानीय विधायक ने एसपी से मामले में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: रेप की कोशिश करने पर महिला ने मारा था थप्पड़, आरोपी ने बदला लेने के लिए सिर पत्थर से कुचला

उपलाखेजड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच कोदरी बाई और ग्रामीणों ने एसपी धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन भेजा हैं. जिसमें गोपाला बेडा में तैनात कांस्टेबल राजेश चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाया है. राजेश चौधरी ने यह मारपीट सरपंच के पुत्र कसनाराम से 28 जून को सरेआम की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कांस्टेबल चाहता है कि क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब की भट्टियां लोग लगाएं और उसका हफ्ता दें. जो लोग अवैध शराब का कारोबार करते हैं, उनसे कांस्टेबल पैसे वसूल करता है.

सिरोही वायरल वीडियो

ग्रामीणों का आरोप है कि जबसे आरोपी कांस्टेबल की यहां पोस्टिंग हुई है वह आम लोगों को परेशान कर रहा है. लोगों से पैसों की वसूली करता है और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करता है. आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने एसपी धर्मेंद्र सिंह से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details