सिरोही. जिला आयोजना समिति के चुनाव स्थगित (District planning committee election postponed) होने और जिला परिषद और पंचायत समितियों में स्थाई समितियों के चुनाव यथावत रहने पर विधायक संयम लोढ़ा ने जिले के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए ट्वीट कर हमला बोला है. प्रशासनिक अधिकारियों पर तंज कसते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा क्या कमाल है नौकरशाही है...
जिले में 19 जनवरी को जिला आयोजना समिति सदस्यों के चुनाव होने थे, पर 12 जनवरी को तहसीलदार सिरोही की ओर से जारी एक पत्र में गृह विभाग का हवाला देते हुए प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चुनाव स्थगित करने पत्र जारी हुआ है. हालांकि 21 जनवरी को जिला परिषद और पंचायत समितियों में स्थाई सामिति के चुनाव यथावत रहने के आदेश जारी हुए हैं. चुनावों में प्रशासन के दोहरे मापदंड पर मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने नौकरशाही पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.