राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संयम लोढ़ा का सीएम गहलोत को पत्र, आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव की उठाई मांग - Rajasthan news

सिरोही विधायक और सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की है. विधायक ने इस संबंध में सीएम अशोक गहलोत को इस संबंध में पत्र (Sanyam lodha letter to CM Gehlot) भी लिखा है.

Sanyam lodha letter to CM Gehlot
संयम लोढ़ा का सीएम गहलोत को पत्र

By

Published : Feb 21, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 4:21 PM IST

सिरोही.सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की है. संयम लोढ़ा ने अपने पत्र में लिखा है कि सिलेबस में बदलाव हो गया है, जिसके चलते कम समय में अभ्यर्थियों के लिए तैयारी करना मुश्किल होगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को राहत देते हुए परीक्षा को तिथि में बदलाव किया जाए.

प्रदेश में आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains exam 2021) 25 व 26 फरवरी को आयोजित होने वाली है लेकिन अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा तिथि बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अब इस मामले में मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री से तिथि में बदलाव कर अभ्यर्थियों को राहत देने की मांग की है. संयम लोढ़ा ने पत्र के जरिये मुख्यमंत्री को बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से अवगत करवाया गया है कि मुख्य परीक्षा के सिलेबस में काफी बदलाव किया गया है. इस कारण इतने कम समय में तैयारी करना सम्भव नहीं है.

पढ़ें.RAS Mains exam 2021 : आरएएस मेंस परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी, 25 और 26 फरवरी को होगी परीक्षा

बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस यूपीएससी से भी बड़ा है. सिलेबस में बदलाव के बाद विज्ञान, प्रौद्योगिकी प्रबंधन जैसे विषय जोड़ दिए गए हैं. ऐसे में इतने कम समय में अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस पूरा पढ़ पाना कठिन है. संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री से तिथि में बदलाव कर अभ्यर्थियों को राहत देने की मांग की है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details