सिरोही.सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की है. संयम लोढ़ा ने अपने पत्र में लिखा है कि सिलेबस में बदलाव हो गया है, जिसके चलते कम समय में अभ्यर्थियों के लिए तैयारी करना मुश्किल होगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को राहत देते हुए परीक्षा को तिथि में बदलाव किया जाए.
प्रदेश में आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains exam 2021) 25 व 26 फरवरी को आयोजित होने वाली है लेकिन अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा तिथि बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अब इस मामले में मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री से तिथि में बदलाव कर अभ्यर्थियों को राहत देने की मांग की है. संयम लोढ़ा ने पत्र के जरिये मुख्यमंत्री को बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से अवगत करवाया गया है कि मुख्य परीक्षा के सिलेबस में काफी बदलाव किया गया है. इस कारण इतने कम समय में तैयारी करना सम्भव नहीं है.