राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूनिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर देख लो खुद की सीट नहीं बचा पाओगे

सतीश पूनिया के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लेकर दिए गए बयान पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने पलटवार किया है. उन्होंने पूनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इस्तीफा देकर देख लो खुद की सीट नहीं बचा पाओगे.

Satish Poonia, Sanyam Lodha
पूनिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार

By

Published : Oct 4, 2021, 11:20 AM IST

सिरोही. प्रदेश में एक बार फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के फिर से सरकार बनाने के बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि इस बार सरकार बचाना तो दूर टेम्पो लायक विधायक भी कांग्रेस के नहीं आएंगे. पूनिया के इस बयान पर सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने भाजपा पर निशाना साधा है.

पढ़ें- CM का बयान पूनिया को रास नहीं आया, बोले- अगले चुनाव में टेंपो में सवारी जितने विधायक भी नहीं बचेंगे

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र में मुंह की खाई, प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा देकर उपचुनाव करवा लें तो खुद की सीट भी नहीं बचा पाएंगे. अक्सर अपने बेबाकी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला किया है.

पूनिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार

संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि- मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा हारे. विधायक खरीद कर सरकार गिराई. बंगाल, केरल, तमिलनाडू में कमल का कीचड़ फैला नहीं सके. राजस्थान और महाराष्ट्र में मुंह की खाई, आज इस्तीफा देकर देख लो, खुद की विधानसभा सीट भी नहीं बचा पाओगे.

पढ़ें- 15-20 साल मुझे कुछ नहीं होगा, किसी को दुखी होना है तो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी - अशोक गहलोत

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के 5 साल सरकार चलने और अगली सरकार कांग्रेस की आने से जुड़े बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने तीखा पलटवार किया था. पूनिया ने कहा था कि गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान (Rajasthan) में एक बार कांग्रेस को 56 सीट मिले तो एक बार 21 सीटों पर ही कांग्रेस (Congress) सिमट गई. इस बार बस जितनी सवारी के विधायक (MLA) आए, लेकिन अगली बार चुनाव लड़े तो कांग्रेस के टेंपो (Tempo) में सवारी जितने विधायक भी चुनकर नहीं आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details