सिरोही.बरलूट थाने की पुलिस और तस्करों के बीच 10 लाख रुपये की डील के मामले में बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ को सिरोही (Sacked sub inspector Seema Jakhar arrested from Jodhpur) पुलिस जोधपुर आवास से गिरफ्तार कर सरूपगंज लाई है. फिलहाल, सरूपगंज पुलिस आरोपी सब इंस्पेटर से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार मामले में लम्बे समय से अनुसंधान चल रहा था. अब उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आरोपी सब इंस्पेटर सीमा जाखड़ को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य बर्खास्त पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
यह है मामला :14 और 15 नवंबर की रात को बरलूट थाना अधिकारी सीमा जाखड़ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया था. वहीं इस मामले में पुलिस पर तस्करों को पैसे लेकर भगाने का भी आरोप लगा था. मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह की ओर से विशेष पड़ताल की गई जिसमें सामने आया कि तस्करों को भगाने के लिए 10 लाख की डील हुई है. जांच में एक होटल के सीसीटीवी फुटेज मिले जिसमें तस्करों के साथ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है.