राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Seema Jakhar Case : तस्करों को पैसे लेकर भगाने का मामला, बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ गिरफ्तार... - ETV Bharat rajasthan news

सिरोही में 10 लाख रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ (Sacked sub inspector Seema Jakhar arrested from Jodhpur) को सिरोही पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अन्य बर्खास्त पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल, सब इंस्पेक्टर से सरूपगंज पुलिस पूछताछ कर रही है.

Doda poppy smuggling in Sirohi
तस्करों को पैसे लेकर भगाने का मामला

By

Published : Jun 26, 2022, 7:11 PM IST

सिरोही.बरलूट थाने की पुलिस और तस्करों के बीच 10 लाख रुपये की डील के मामले में बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ को सिरोही (Sacked sub inspector Seema Jakhar arrested from Jodhpur) पुलिस जोधपुर आवास से गिरफ्तार कर सरूपगंज लाई है. फिलहाल, सरूपगंज पुलिस आरोपी सब इंस्पेटर से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार मामले में लम्बे समय से अनुसंधान चल रहा था. अब उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आरोपी सब इंस्पेटर सीमा जाखड़ को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य बर्खास्त पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

यह है मामला :14 और 15 नवंबर की रात को बरलूट थाना अधिकारी सीमा जाखड़ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया था. वहीं इस मामले में पुलिस पर तस्करों को पैसे लेकर भगाने का भी आरोप लगा था. मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह की ओर से विशेष पड़ताल की गई जिसमें सामने आया कि तस्करों को भगाने के लिए 10 लाख की डील हुई है. जांच में एक होटल के सीसीटीवी फुटेज मिले जिसमें तस्करों के साथ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है.

पढ़ें. Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

फुटेज में पैसे की भी डील होते नजर आई है. तस्करों के साथ मिलीभगत पर सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ सहित तीन कांस्टेबल को बर्खास्त किया गया था. मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अब एनडीपीएस एक्ट के मामले में बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ की भी गिरफ्तार हुई है. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ें :Seema Jakhar Case: अपनी शादी में जमकर नाची बर्खास्त SHO, Video Viral...पुलिस कर रही तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details