सिरोही.जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस में राजस्थान रोडवेज की बस में आग लग गई. गनीमत रही कि आग लगने से पहले चालक ने बस में सवारियों को उतार दूसरी बस में रवाना कर दिया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार सिरोही डिपो की सिरोही से उदयपुर जाने वाली बस सिरोही से रवाना होकर पिंडवाड़ा के मोरस पहुंची. यहां इंजन गर्म होने के चलते बस बंद हो गई. चालक सुरेश मेनारिया ने दूसरी बस मंगवाकर करीब 35-40 यात्रियों को रवाना किया. यात्रियों को रवाना करने के बाद बस को फिर से स्टार्ट करने का प्रयास किया, तो एकाएक बस के इंजन में आग लग गई. चालक ने आग लगते ही कूदकर अपनी जान बचाई.