राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही जिले में बारिश का दौर जारी, कई इलाको में पानी भरा - रोड मार्ग प्रभावित

सिरोही जिले मे बीती रात से बारिश का दौर जारी है. जिले के आबूरोड में हुई अच्छी बारिश के बाद आबू रोड-रेवदर मार्ग पर झाबुआ नदी में भारी मात्रा में पानी आ गया है. रपट पर बहते पानी के कारण आवाजाही बंद हो गई है. जिसके चलते आबू रोड-रेवदर मार्ग बंद हो गया है. कई बसें और वाहन फंसे हुए हैं.

Rajasthan, Sirohi, heavy rain, road transport affected, rivers flooded

By

Published : Aug 9, 2019, 2:10 PM IST

सिरोही. जिले में बीती रात से जारी बारिश के बाद सड़कों पर तेज़ जल प्रवाह है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड का हाल बेहाल है. शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. अम्बाजी मंदिर, पारसीचाल में सडकों पर भारी मात्रा मे पानी बह रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.नगर पालिका पानी निकालने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, बारिश के चलते आबूरोड -रेवदर मार्ग पर झाबुआ नदी में पानी आने से यातायात बंद हो गया है. वहीं जिले के चनार और वाजणा बान्ध में पानी की आवक के बाद दोनों बान्ध लबालब हो गए हैं.

सिरोही जिले में बारिश का दौर जारी, कई इलाको में पानी भरने से रोड मार्ग प्रभावित

पढ़ें-नेताजी चाहते हैं महंगाई सूचकांक की तरह ही उनके वेतन-भत्ते भी बढ़ते रहें

जिले के सबसे बड़े बांध वेस्ट-बांध की बात करें तो वेस्ट बान्ध में भी 5 फुट से अधिक पानी दर्ज किया गया है.प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की बात की जाए, तो माउंट आबू में भी पिछले 24 घंटों में 134 एम एम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद नक्की लेक मे भी पानी की जोरदार आवक हुई है. साथ ही बारिश के बाद यहां का मौसम भी सुहाना हो गया है. बादलों की ओट से घिरे पहाड़, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. झरनो में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है, जिसका पर्यटक लुफ्त उठा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details