राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sirohi: अज्ञात वाहन ने VDO को मारी टक्कर, मौत - VDO died in Road Accident

सिरोही में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident in Sirohi) में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) प्रदीप मीणा की मौत हो गई. मीणा देर रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच यह हादसा हो गया.

Road Accident in Sirohi
Road Accident in Sirohi

By

Published : Nov 15, 2022, 9:41 AM IST

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में माधव यूनिवर्सिटी के बाहर सोमवार रात को अज्ञात वाहन ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को टक्कर (Road Accident in Sirohi) मार दी. हादसे में ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप मीणा की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आबूरोड ट्रॉमा सेंटर में रखवाया गया.

जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप मीणा काछोली ग्राम पंचायत में कार्यरत थे. सोमवार रात को वे स्कूटी पर सवार होकर आबूरोड स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर माधव यूनिवर्सिटी के पास अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. घटना में प्रदीप मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ग्राम विकास अधिकारी को आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया.

पढ़ें- कोटा के इटावा में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपती की मौत

वहीं, बाद में घटना की सूचना मिलने पर पंचायत सहित राजस्व विभाग के आबूरोड तहसील के अधिकारी भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. प्रदीप मीणा की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पालनपुर रेफर कर दिया. ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप मीणा ने पालनपुर में सोमवार देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक के शव को रात में ट्रॉमा सेंटर लाया गया. आज यानि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा. घटना के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details