राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sirohi : ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल - सिरोही में सड़क हादसा

सिरोही जिले में शुक्रवार को एक ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर (Road Accident in Sirohi) मार दी. हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों पुलिसकर्मियों का पालनपुर में उपचार जारी है.

Road Accident in Sirohi
Road Accident in Sirohi

By

Published : Jan 28, 2022, 10:52 AM IST

सिरोही.जिले के आबू सदर थाना क्षेत्र में अलसुबह पुलिस जीप को टक्कर (Road Accident in Sirohi) मारी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे उपचार के लिए पालनपुर रेफर किया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- आबकारी विभाग की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शराब तस्करों का पीछा करते वक्त हुआ हादसा...2 घायल

जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना पुलिस की ओर से हनुमान टेकरी पर नाकेबंदी की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया लेकिन वे रुके नहीं. पुलिस ने उसका पीछा किया तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना में पुलिस जीप पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, आरएसी कांस्टेबल योगेश और जीप चालक भोरामल घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर सीआई बलभद्र मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details