राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Truck hit car in Sirohi: गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत - Road accident in Sirohi

सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में आशापुरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर गलत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार (Car truck accident in Sirohi) दी. इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Car truck accident in Sirohi
गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

By

Published : Apr 19, 2022, 7:29 PM IST

सिरोही.जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में आशापुरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर ट्रेलर व कार में भिड़ंत होने से (Road accident in Sirohi) दो युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर अनादरा पुलिस मौके पर पहुंची एवं एम्बुलेंस की सहायता से दोनों शवों को अनादरा अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार कार में सवार दो लोग अनादरा से गुलाबगंज की तरफ से जा रहे थे. तभी एक निजी पेट्रोल पंप के पास गलत दिशा में आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गए. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अनादरा पुलिस अस्पताल पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया. हादसे में मृतक कमलेश कुमार डाक सरपंच का देवर है. अन्य मृतक देवीसिंह एक निजी अस्पताल में कार्यरत था. एक साथ दो मौतें होने से गांव में गमगीन माहौल है.

पढ़ें:Road Accident in Banswara : दो बाइकों की भिड़ंत में पति की मौत, 5 माह की गर्भवती की स्थिति गंभीर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details