राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Sirohi : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 3 की मौत - हादसे में दो लोगों की मौत

सिरोही जिले में नेशनल हाइवे पर रविवार को एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं.

Road Accident In Sirohi
Road Accident In Sirohi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 7:46 PM IST

सिरोही . जिले में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी के पास नेशनल हाइवे पर रविवार दोपहर ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस के मुताबिक कार में सवार लोग स्वरुपगंज से पालनपुर की ओर जा रहे थे. तभी हनुमान टेकरी के पास ट्रक और कार में टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. वही, घायलों को पुलिस और लोगों की मदद से राजकीय अस्पताल और ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त लीला बाई पत्नी घेवरचंद, पोती प्राची पुत्री प्रवीण ओसवाल निवासी शिवगंज हाल पुणे महाराष्ट्र व चालक हिरालाल निवासी कोरटा सुमेरपुर के रूप में हुई है. हादसे में घेवर चंद व उनकी पुत्रीवधु आशा देवी घायल हैं, जिनका गंभीर अवस्था में गुजरात में उपचार जारी है.

इसे भी पढ़ें -Road Accident In Nagaur : अनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी, एक की मौत, 3 घायल

मौके पर लगी लोगों की भीड़ःघटना के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने वाले एक पर्यटक ने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने 108 को फोन किया. इस पर 108 एंबुलेंस के संचालक ने जवाब दिया कि गाड़ी में तकनीकी खराबी है, जिसके चलते वह नहीं आ सकते, किसी अन्य वाहन से घायलों को अस्पताल ले जाएं. इसके बाद मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग की एम्बुलेंस पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया.

Last Updated : Sep 3, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details