सिरोही.जिले के रेवदर थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ (Road Accident in Sirohi). दो अलग दिशाओं से आ रही कार आपस में भिड़ गईं. इसमें 1 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि आधा दर्जन का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
रेवदर थाने में तैनात ASI दिनेश कुमार ने बताया कि एक कार रेवदर से करोटी की तरफ आ रही थी वहीं दूसरी कार करोटी से मंडार की ओर जा रही थी. दोनों के बीच रेवदर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों ही कार में बैठे कुल 6 लोग घायल हो गए. इनमें 1 साल का बच्चा गणेशराम भी था जिसकी मौत हो गई. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा. हादसा इतना भयानक था कि दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए. आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे के बाद जोरदार आवाज सुनाई दी. कुछ देर बाद चीखने चिल्लाने की आवाज भी आने लगी. इसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर रेवदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें-अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, मौके से गुजर रहे सांसद व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
घायलों के नाम-हादसे में रेवदर के मकावल निवासी हेमाराम देवासी, मोनी देवी देवासी, अहमदाबाद निवासी जितेंद्र जवेरी, सुनील जवेरी, छायाबेन, ध्यारा व उदयपुर निवासी कार चालक बलवीरसिंह घायल हो गए. जबकि देवासी दंपती के एक साल के बेटे गणेशराम की मौत हो गई. हादसे की मुख्य वजह क्या है इस पर फिलहाल स्थिति साफ नहीं हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके आधार पर हादसे की वजह बताई जा सके.