सिरोही. जिले में मंगलवार को जिला कलेक्टर कक्ष में विद्युत व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि रबी की फसल के दौरान सिंचाई के लिए किसानों को विद्युत सप्लाई और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक आयोजित करें, जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण समय पर हो सके.
बैठक के दौरान सामने आया कि 132 के.वी. जीएसस रामसीन जिला जालोर में स्थापित 10/12.5 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण सिरोही जिले के कालन्द्री, वराडा और तवरी 33/11 केवी सब स्टेशन के संबंधित कृषि उपभोक्ताओं को दो ब्लॉक में सप्लाई देने में और घरेलु उपभोक्ताओं की आपूर्ति में भी दिक्कत आ रही है. अतः उपरोक्त 10/12.5 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदलने के लिए प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियन्ता विनोद मेहता को निर्देश दिए.