राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: रेवदर में 39 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव का रिजल्ट.. देखिए पूरी लिस्ट - rajasthan panchayat election 2020

रेवदर में 39 ग्राम पंचायतों में 75. 58 प्रतिशत मतदान हुआ. 1,56,692 मतदाताओ में से 1,18,434 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रात तक सभी 39 ग्राम पंचायतों के रिजल्ट घोषित किए गए.

दूसरे चरण में कई दिग्गज ढेर,second phase panchayati elections
दूसरे चरण में कई दिग्गज ढेर

By

Published : Jan 23, 2020, 10:26 AM IST

सिरोही. जिले में दूसरे चरण के लिए हुए पंचायत समिति के चुनाव में 39 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ. मतदान में कई चौंकाने वाले परिणाम भी सामने आए. जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद जोशी को भी हार का सामना करना पड़ा. आनंद जोशी रेवदर ग्राम पंचायत से मैदान में थे.

दूसरे चरण में कई दिग्गज ढेर

दूसरे चरण के पंचायती राज चुनाव में रेवदर पंचायत समिति में कुल 1,56,692 मतदाताओं में से 1,18,434 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रेवदर पंचायत समिति में हुए चुनाव में कुल 75.58 प्रतिशत मतदान रहा.

पढ़ें. पंचायत चुनाव : 20 साल से निवास कर रहे पाक विस्थापित मायूस, मतदान से रहे वंचित

देर रात तक सभी 39 ग्राम पंचायतों के परिणाम आ गए. देर रात तक आए 39 ग्राम पंचायतों के रिजल्ट ये रहे:-

  • दांतराई ग्राम पंचायत से बबी देवी
  • हरणी अमरापुरा से फैंसी देवी
  • भीलनिम्बज से ज्योति देवी
  • भटाना से भवानी सिंह
  • रायपुर में छगनलाल कोली
  • पीथपुरा में मसरूदेवी
  • सिरोड़ी में शैतान सिंह
  • पोसितरा में महेंद्र मेघवाल
  • धान में शंकरलाल भील
  • सनावड़ा में महेंद्र कुमार
  • मगरीवाडा में मफाराम
  • उडवारिया में जेताराम
  • डबानी में केपी सिंह
  • सेलवाड़ा में पदमाराम
  • गुलाबगंज में निरमा देवी
  • नागाणी में भारती देवी
  • सोनेला में पीराराम मेघवाल
  • लूणोल में जयंती कोली
  • जोलपुर में गोकुल राम
  • पामेरा में प्रवीणा देवी
  • अनादरा से गुलाबी सिंह
  • बाट से संगीता देवी
  • भेरूगढ़ से माधाराम देवासी
  • डाक से राधा देवी
  • दत्तानी में नीतीश कुमार
  • धवली से किरण कंवर
  • दौलपुरा से सुशीला देवी
  • गूंद वाडा से वगताराम
  • जेतावाड़ा से सरदार राम
  • जीरावल से कांतिलाल
  • मकावल से पवनी देवी
  • मंडार से परबतसिंह
  • मारोल से उषा कंवर
  • पादर से मरगा देवी
  • रेवदर से अजबाराम
  • रोहुआ से एवन कंवर
  • सोरड़ा से लहराराम
  • वरमान से पोसू देवी
  • वासन से सतु देवी

रेवदर पंचायत समिति में हुए चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याणमल मीणा सहित अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे थे और सुरक्षा का जायजा ले रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details