राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: माउंटआबू में 25 मिनट के अंदर मतगणना पूरी, जानिए कहां किसके सिर चढ़ा सिरमौर - Results declared in Mount Abu

निकाय चुनाव को लेकर मतगणना हो रही है. सिरोही के माउंट आबू नगर पालिका में मात्र 25 मिनट में 25 वार्डों का परिणाम घोषित हो गया. वार्ड के परिणामों की बात करें, तो 18 सीटें कांग्रेस भाजपा 6 एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय रहे. कांग्रेस ने बाजी मारते हुए नगर पालिका चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया और माउंट आबू में पूर्ण बहुमत से बोर्ड बनाने में सक्षम रहे.

सिरोही न्यूज, sirohi news, rajasthan body election results सिरोही परिणाम घोषित निकाय चुनाव 2019 राजस्थान परिणाम

By

Published : Nov 19, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:34 AM IST

सिरोही.प्रदेश में निकाय चुनावों की की गिनती चल रही है, तो वहीं माउंट आबू नगर पालिका में तो परिणाम आ भी गया. यहां 25 मिनट में 25 वार्डो के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. यहां कांग्रेस ने बाजी मार ली है.

निकाय चुनाव को लेकर माउंट आबू के परिणाम घोषित

वार्ड 1 से विकास अग्रवाल कांग्रेस, वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के टीना, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी,वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी भरत बंसल,वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के रंजीत बनोधा, वार्ड नंबर 6 से भाजपा के मांगीलाल काबरा, वार्ड नंबर 7 से भाजपा के धीरज सोलंकी, वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के जीतू राणा, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के सुनील कुमार, वार्ड नंबर 10 से भाजपा के मंगल सिंह विजयी रहे.

पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाते समर्थक

इसके साथ ही वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के देवेंद्र जानी, वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस की लीला देवी, वार्ड नंबर 13 कांग्रेश सुमन कंवर, वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस के जशोदा, वार्ड नंबर 15 से भाजपा से देवीलाल, वार्ड नंबर 16 से भाजपा के सौरव गान्ग्डिया, वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस के अनिल जैन, वार्ड नंबर 18 से भाजपा के सुनील आचार्य, वार्ड नंबर 19 सेकांग्रेस के अमित मकवाना वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस की सन्तोष, वार्ड नंबर 21 तस्लीम बानो, वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस के अलका बेन, वार्ड नंबर 23 कांग्रेस के विमला आदिवाल, वार्ड नंबर 24 पंकज कांग्रेस पार्टी से वार्ड नंबर 25 से संगीता ने जीत दर्ज की.

इस प्रकार माउंट आबू के परिणामों में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए 18 सीटों पर कब्जा किया, तो भाजपा ने 6 सीट और एक सीट पर निर्दलीय विजयी रहे. मतगणना को देखते हुए मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र गोस्वामी पर्यवेक्षक की देखरेख में मतगणना के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रवीणसेन, माउंट आबू थानाधिकारी अचल सिंह, आबूरोड रीको थाना अधिकारी चंपालाल सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

Last Updated : Nov 19, 2019, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details