सिरोही. जिले के पिंडवाडा में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पशुपालको ने अपने पशुओं के साथ धरना दिया. दरअसल, इन दिनों पिंडवाड़ा तहसील सहित विभिन्न गांवों का गोचर अतिक्रमण की भेंट चढा हुआ है, जिसको लेकर सभी पशुपालक अब एक स्वर में नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर पशुपालको ने पिंडवाड़ा नगरपालिका के बाहर धरना शुरू किया. धरने को लेकर काफी संख्या में पशुपालक नगरपालिका के बाहर अपने पशुओं के साथ धरना देते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं.
गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पशुओं के साथ धरने पर बैठे पशुपालक - Pindwada News
जिले के पिंडवाडा में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पशुपालको ने अपने पशुओं के साथ धरना दिया. दरअसल, इन दिनों पिंडवाड़ा तहसील सहित विभिन्न गांवों का गोचर अतिक्रमण की भेंट चढा हुआ है, जिसको लेकर सभी पशुपालक अब एक स्वर में नजर आ रहे हैं.
जिले के पिण्डवाडा में भूमाफियों का आतंक है और सरकारी भूमि के साथ लगातार गोचर भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. गोचर भूमि पर अतिक्रमण के बाद भी जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है और कोई कारवाई नही कर रहा है. गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय पशुपालकों में रोष हैं और उसी को लेकर आज आज पशुपालक अपने पशुओं के साथ नगरपालिका के बाहर धरना कर रहे है. धरने सूचना पर स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुचे तथा पशुपालको से समझाइस की मगर पशुपालक गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहें.
पशुपालको के धरने से नगरपालिका वाले रोड की दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया है. इधर धरने को लेकर अधिकारी समझाइस में जुटे हुए है, मगर पशुपालक अब गोचर मुक्त कराने पर अड़े हुए है. वही इसी को लेकर पशुपालको ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.