सिरोही.जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में मंगलवार को नक्की लेक में डूबे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सर्च टीम पिछले 26 घंटे से युवक की तलाश के लिए प्रयास कर रही है. प्रशासन ने युवक की तलाश के लिए उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया लिया है, जो बुधवार सुबह से डूबे युवक की तलाश कर रही है. नक्की लेक पर थानाधिकरी किशोर सिंह मय जाब्ता के मौजूद हैं, साथ ही लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
एसडीआरएफ की टीम हाई स्पीड नाव से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. माउंट आबू थानाधिकारी किशोरसिंह भाटी ने बताया की मंगलवार को सूचना मिली कि एक युवक ने नक्की लेक में छलांग लगा ली है. इस पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. नाव से नक्की लेक में जाल बिछाकर ढूंढने का प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिली. देर शाम को एसडीएम राहुल जैन भी मौके पर पहुंचे और नाव में बैठ रेसक्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.
पढ़ें-पानी पीने गए चरवाहे को मगरमच्छ तालाब में खींच ले गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी