सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित सदर बाजार में वन विभाग ने एक दुकान पर प्रतिबंधित वन्यजीवों के अंग व अन्य सामान बेचे जाने की सूचना पर दबिश दी. इस दौरान जंगली जानवरों के अवशेष, जड़ी-बूटियां व अन्य सामग्री जब्त करते हुए एक जने को हिरासत में लिया (remains of wild animals seized in Sirohi) गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वन विभाग ने आबूरोड के सदर बाजार की एक आयुर्वेदिक सामान की दुकान पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में जंगली जानवरों के अवशेष, जड़ी-बूटियां एवं अन्य सामग्री जब्त की. कार्रवाई के बाद एक युवक को हिरासत में (One person detained in Sirohi) लेकर जब्त सामान के साथ वन विभाग की टीम अपने हीरापुरा स्थित कार्यालय पर पहुंची. मामले को लेकर शनिवार दोपहर सिरोही डीएफओ शुभम जैन बताया कि आबूरोड में लंबे समय से वन्यजीवों के अवशेष अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसपर टीम पिछले लम्बे से इस पर नजर रख रही थी. शुक्रवार रात को विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से कुछ अवशेष बरामद किए. जिसे सील बंद कर प्रयोगशाला में भेजा (Animals remains to be sent to laboratory) जाएगा.