राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 लाख पदों पर 31 मार्च 2020 तक होंगी भर्तियां: भंवर सिंह भाटी - statement

प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी , विधायक संयम लोढा, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र बताया और कहा की दो साल में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएंगे.

मीडिया से बात करते जिला मुख्यालय पर आज प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री भवरसिंह भाटी

By

Published : Apr 26, 2019, 10:44 PM IST

सिरोही. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक संयम लोढ़ा, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के घोषणा पत्र की जानकारी दी. मीडिया से रूबरू होते हुए भंवर सिंह भाटी ने कहा कि हम देश की गरीब जनता को उनका हक देने जा रहे हैं न्याय योजना शुरू करने जा रहे हैं. अगर केंद्र में सरकार बनती है तो देश के गरीब तबके के परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे. आने वाले समय में सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल को दो साल के अंदर जीएसटी के दायरे में लाएंगे जिससे देश में महंगाई कम हो सके. केंद्र सरकार की 24 लाख पदों पर भर्ती नहीं हुई जिसके चलते देश के युवाओं को रोजगार नही मिल पा रहा हैं.

24 लाख पदों पर 31 मार्च 2020 तक होंगी भर्तियां: भंवरसिंह भाटी

सरकार बनते ही इन 24 लाख पदों पर 31 मार्च 2020 तक भर्तियां की जाएगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. गृहणियों के लिए गैस सिलेंडर में सब्सिडी तुरन्त दी जाएगी. आने वाले समय में सरकार बनते ही केंद्र सरकार किसानों के 2 लाख तक के लोन माफ करेगी. लोकसभा में अलग से किसान बजट होगा. शिक्षा के क्षेत्र में कई योजना शुरू की जाएगी, 12वीं तक अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा हर बच्चे को दी जाएगी. स्कुलों में दूध सहित अन्य पोष्टिक आहार उपलब्ध करवाए जांयगें. आतंकवाद और घुसपैठ को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे इसी के साथ अन्य और भी कई घोषणाओं की मीडिया को जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details