सिरोही. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया गया. बजट को लेकर सिरोही जिले में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. जहां भाजपा नेताओं ने इस बजट की सराहना की तो कांग्रेस ने इसे पूंजीपतियों का बजट करार दिया और इस बजट को आम जनता से बताया.
पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि यह बजट में आम जनता को साथ में लेकर चलने वाला बजट है. बजट पूर्ण रूप से आम जनता को समर्पित है. साथ ही अर्थव्यवस्था को किस प्रकार से मजबूत किया जाए, उसको लेकर भारत सरकार ने इस बजट को पेश किया है. चिकित्सा और रेलवे के क्षेत्र में भी विकास की घोषणा इस बजट में देखने को मिली.
वहीं सिरोही नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने कहा कि यह बजट गरीबों से कोसों दूर और पूंजीपतियों का बजट है. चांदी को सस्ता कर दिया, जबकि आम जनता की जरूरत मोबाइल व अन्य चीजें महंगी कर दी हैं. जो साफ तौर पर जाहिर करता है कि यह बजट आम जनता के हित में नहीं है.