सिरोही.पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में अपराध और अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. हर दिन लूट, मार और चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, महिला अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सिरोही से सामने आया है...
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape of Minor Girl in Sirohi) करने का मामला सामने आया, जिसका आरोप एक युवक लगा है. पीड़िता अपने परिजनों के साथ स्वरूपगंज थाने पहुंची. पीड़िता रिपोर्ट दर्ज करवाई ही रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने घर में अपने पहनने वाले बेल्ट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.