सिरोही. राजस्थान में चार सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर दावेदारों ने अपनी चुनावी चौसर बिछा दी है. केंद्रीय आलाकमान से लेकर प्रदेश के नेताओं तक जुगाड़ लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्दलीय विधायकों से राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा भी की थी. उधर बुधवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक (Sanyam Lodha Advised Priyanka Gandhi Name) संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर तीन नाम सुझाए हैं, जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.
संयम ने लोढ़ा ने अपने ट्वीट में लिखा कि शासकीय नीतियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए, केंद्र की सत्ता को बाध्य करने हेतु (Chief Minister Advisor Lodha on Rajasthan Rajyasabha Election) राज्यसभा के आगामी चुनावों में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार को राजस्थान से राज्यसभा में अवसर दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए.