सिरोही. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत शनिवार को सिरोही के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान जिले में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का सिरोही, पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज, आबूरोड सहित अन्य स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान इन्होंने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा की प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर अपराधियों में कोई भय नहीं है.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो निगम के चुनाव परिणाम आए है वो प्रदेश सरकार को आइना दिखते हैं. चुनाव परिणाम उनके मुताबिक नहीं आए. भाजपा ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. सरकार ने एक साल लेट चुनाव करवाए, अपने फायदे के लिए डबल निगम बनाकर परिसीमन करवाया जिससे उनको फायदा हो पर ऐसा हो हुआ.