सिरोही.राज्यसभा सांसद बनने का बाद गुरुवार को पहली बार नीरज डांगी सिरोही पहुंचे थे. इस दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी आज से जिले में अपने पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
सिरोही सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में नीरज डांगी ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और इस एकजुटता को कोई भी नहीं तोड़ सकता है. गौरतलब है कि जिले में अब तक नीरज डांगी और संयम लोढ़ा के दो गुट कांग्रेस में बने हुए थे. ऐसे में दोनों के एक होने पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एकजुटता कैसे की जाए, इसको लेकर दोनों ही नेताओं की ओर से अपने अपने समर्थकों से एकजुटता दिखाने की अपील की जा रही है.