विधायक संयम लोढ़ा ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण सिरोही. राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सरकार और डॉक्टरों के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त होने के बजाय दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है. डॉक्टरों की इस हड़ताल के बीच विधायक संयम लोढ़ा मरीजों को हो रही समस्या से हुए रूबरू हुए. उन्होंने अस्पताल में मौके पर जाकर सभी स्थितियों का जायजा लिया.
विधायक लोढ़ा ने दिए आवश्यक निर्देशः जिले में RTH बिल के विरोध में चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश एवं हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा ने जिला चिकित्सालय सिरोही का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक लोढ़ा ने आईसीयू व ट्रॉमा सेंटर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की हड़ताल के चलते किसी भी मरीज को असुविधा नहीं हो एवं उन्हें त्वरित उपचार मिले, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
ये भी पढ़ेंःCM on RTH: सीएम की डॉक्टर्स से अपील, दरवाजे खुले हैं बातचीत कर गलफहमी दूर करें
कोई भी मरीज इलाज से वंचित न होः विधायक संयम लोढ़ा ने जिला चिकित्सालय का गहन निरीक्षण कर मरीजों के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था का अवलोकन कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा को निर्देश दिए कि कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहे. उन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों. साथ ही आकस्मिक चिकित्सा के लिए ट्रॉमा सेंटर में राउंड दी क्लाॅक चिकित्सक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं चाॅक चैबंद रखी जाएं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वीरेंद्र महात्मा ने विधायक लोढ़ा को अवगत कराया कि ओपीडी में चिकित्सालय का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहता है. इस दौरान 9 चिकित्सक उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रहें है.
ये भी पढ़ेंःकलेक्टर नेहरा ने किया आरयूएचएस अस्पताल का निरीक्षण कहा- उपलब्ध है बेहतर सुविधाएं, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज ने नहीं की शिकायत
सामूहिक अवकाश पर हैं 28 चिकित्सकः इसके अलावा जानकारी दी गई कि डे ड्यूटी दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो चिकित्सक ट्रॉमा सेंटर में एवं दो चिकित्सक एमसीएच विंग में उपलब्ध रहेंगे. वहीं नाइट ड्यूटी रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक भी दो-दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. इसी तरह एमएलसी ड्यूटी में एक चिकित्सक डे ड्यूटी में और एक चिकित्सक नाइट ड्यूटी में उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार करेंगे. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 28 चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर एवं 8 रेजिडेंसियल चिकित्सक हड़ताल पर हैं. निरीक्षण के दौरान विधायक लोढ़ा ने मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान प्रकाश प्रजापति, देवाराम एवं मुख्तीयार खान मौजूद रहे.