सिरोही. गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने शराब से भरे एक ट्रक को शुक्रवार रात को (Truck loaded with liquor seized in Gujarat) पकड़ा. पकड़े गए ट्रक का पीछा राजस्थान एटीएस की जयपुर टीम कर रही थी. गुजरात में ट्रक पकड़े जाने के बाद एटीएस की टीम शुक्रवार रात आबूरोड के रीको स्थित एक शराब के गोदाम पर गई. जहां शनिवार तक भी आबकारी और स्थानीय पुलिस गोदाम की जांच कर रही है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
यह जानकारी निकलकर आई सामने:सूत्रों के अनुसार एटीएस राजस्थान को इनपुट था कि शराब तस्करी आबूरोड के जरिए गुजरात में हो रही है. जिसपर टीम ने शुक्रवार को आबूरोड में दबिश दी. इस दौरान सूचना मिली के शराब से भरा ट्रक तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा है. जिसपर आबूरोड से उसका पीछा किया गया. तब तक ट्रक चालक एटीएस टीम को छकाते हुए राजस्थान सीमा पार कर गुजरात में प्रवेश कर गया. वहां पहले से मौजूद अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया.
पढ़ें:आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार