राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: राज्य तकनीकी टीम ने मानपुर हवाई पट्टी का किया निरीक्षण, अब केंद्रीय टीम देगी रात में प्लेन उतारने की अनुमति - Manpur airstrip inspection

जिले के सबसे बडे़ शहर आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी का राज्य सरकार की ओर से विस्तार किया जा रहा है. जिसमें हवाई पट्टी का डामरीकरण किया गया है. साथ ही हवाई पट्टी पर लाइटिंग लगाई गई है. इस पूरे कार्य के निरीक्षण के लिए मंगलवार को राजस्थान और गुजरात की तकनीकी टीम राज्य विमान से मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंची.

Manpur airstrip inspection, Extension of Manpur airstrip
मानपुर हवाई पट्टी का टीम ने किया निरीक्षण

By

Published : Jun 16, 2020, 10:33 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए हवाई पट्टी पर लाइट और रडार लगने के बाद मंगलवार को राजस्थान और गुजरात की तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया. राजस्थान की तकनीकी टीम में सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर केसरी सिंह सहित एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी मौजूद रहे. जांच के बाद केसरी सिंह ने कहा कि अभी मानपुर हवाई पट्टी का और विस्तार किया जाएगा. साथ ही केंद्रीय तकनीकी टीम आने के बाद रात में प्लेन उतारने की अनुमति दी जाएगी.

मानपुर हवाई पट्टी का टीम ने किया निरीक्षण

जिले के सबसे बडे़ शहर आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी का राज्य सरकार की ओर से विस्तार किया जा रहा है. जिसमें हवाई पट्टी का डामरीकरण किया गया है. साथ ही हवाई पट्टी पर लाइटिंग लगाई गई है. रात में प्लेन उतरे उसके लिए रडार भी लगाया गया है. इस पूरे कार्य की जांच के लिए मंगलवार को राजस्थान और गुजरात की तकनीकी टीम राज्य विमान से मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंची और कार्य की जांच की.

पढ़ें-रघु शर्मा का बीजेपी पर फिर बड़ा हमला, कहा- अपना नाम बदलकर 'हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन' रख ले

राजस्थान तकनीकी टीम के प्रभारी केसरी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के मंशा के अनुरुप राज्य में हवाई पट्टियों का विस्तार किया जा रहा है. उसी में आबूरोड की मानपुर हवाई पट्टी भी शामिल है. अभी लाइट और रडार लगाए गए हैं. साथ ही आने वाले टाइम में पट्टी को चौड़ा किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय जांच टीम की अनुमति मिलने के बाद यहां देर रात प्लेन उतर सकेंगे.

गौरतलब है की प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन और ब्रह्माकुमारी संस्थान का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय होने के चलते यहां वीवीआइपी मूवमेंट अक्सर होती रहती है. जिसके चलते यह जिले की महत्वपूर्ण हवाई पट्टी है. वहीं, निरीक्षण के दौरान शहर थानाधिकारी अनिल कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के रमेश बराड़ा, अग्निशमन का वाहन और मेडिकल टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details