सिरोही.जिले के आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए हवाई पट्टी पर लाइट और रडार लगने के बाद मंगलवार को राजस्थान और गुजरात की तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया. राजस्थान की तकनीकी टीम में सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर केसरी सिंह सहित एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी मौजूद रहे. जांच के बाद केसरी सिंह ने कहा कि अभी मानपुर हवाई पट्टी का और विस्तार किया जाएगा. साथ ही केंद्रीय तकनीकी टीम आने के बाद रात में प्लेन उतारने की अनुमति दी जाएगी.
जिले के सबसे बडे़ शहर आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी का राज्य सरकार की ओर से विस्तार किया जा रहा है. जिसमें हवाई पट्टी का डामरीकरण किया गया है. साथ ही हवाई पट्टी पर लाइटिंग लगाई गई है. रात में प्लेन उतरे उसके लिए रडार भी लगाया गया है. इस पूरे कार्य की जांच के लिए मंगलवार को राजस्थान और गुजरात की तकनीकी टीम राज्य विमान से मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंची और कार्य की जांच की.