सिरोही. हिन्दू महासागर से उठे चक्रवात तौकते का असर प्रदेश के गुजरात सीमा से सटे सिरोही जिले में देखने को मिल रहा है. जहां दिनभर बादल छाए रहे तो रात को जिलेभर में रुकरुक कर बारिश का दौर जारी रहा है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
चक्रवात तौकते को लेकर सिरोही जिले में भारी बारिश हुए तेज हवा चलने की चेतावनी जारी हुई है. जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. इधर चक्रवात के गुजरात के तट से टकराने के बाद से जिले में अब इसका असर दिखाई देने लगा है. बादलो की ओट से आसमान घिरा हुआ है. वहीं जिले में आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सिरोही, स्वरूपगंज में रात से रुक रुक कर कही तेज तो कही हल्की बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
जिले का तापमान 27 डिग्री तक देखा जा रहा है. वहीं प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान मंगलवार को पूरे दिन 21 डिग्री रहने का अनुमान है. माउंट आबू में सुबह से पहाड़ो पर धुंध छाई हुई है. बादलों की आवाजाही से मौसम सुहावना बना हुआ है, इधर चक्रवात को लेकर प्रशासन भी लगातार अलर्ट मोड पर है.