राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में बुधवार शाम हुई जोरदार बारिश, उमस और गर्मी से मिली राहत

सिरोही में बुधवार शाम जोरदार बारिश हुई. बारिश होने से सुबह से पड़ रही उमस और गर्मी से राहत मिली. साथ ही हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है.

सिरोही न्यूज़, Rain in Sirohi
सिरोही में हुई जोरदार बारिश

By

Published : Jun 3, 2020, 8:45 PM IST

सिरोही. जिले में बुधवार शाम को सिरोही शहर, आबूरोड, माउंट आबू, स्वरूपगंज और रेवदर सहित अन्य हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. बारिश होने से सुबह से पड़ रही उमस और गर्मी से राहत मिली. इस दौरान बच्चों ने भीग कर मौसम का आनंद लिया.

सिरोही में हुई जोरदार बारिश

वहीं, बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा. साथ ही बारिश शुरू होते ही बिजली काट दी गई थी, जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. लेकिन, बारिश की वजह से हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है. माउंट आबू में पहाड़ बदलों से घिरे नजर आए.

पढ़ें:जुलाई माह में शुरू होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लगातार 2 दिनों से शाम को हो रही बारिश से प्री मानसून का संकेत मिल रहा है. इससे किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन, बारिश ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है. मानसून आने से पहले विद्युत व्यवस्था कितनी दुरुस्त है, ये बुधवार को हुई बारिश से समझा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details