सिरोही.बीते दिनों मंगलवार शाम को रेलवे कर्मचारी दीपक कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांतिलाल पुत्र प्रभूराम भाट और मुकेश सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी स्वरूपगंज को गिरफ्तार किया है.
सिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सिरोही के बहुचर्चित रेलवे कर्मचारी मौत मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या होना बताया. वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, परिजन और वाल्मीकि समाज के लोग बीते चार दिनों से मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच शुरू हुई, जिसमें पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था. एसपी धर्मेद्र सिंह ने बताया, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या होना प्रतीत हो रहा है.
यह भी पढ़ें:सिरोही में संदिग्ध अवस्था में बालिका की मौत, परिजनों ने कहा समय रहते नहीं मिला इलाज
उधर, शनिवार को भी वाल्मीकि समाज के लोगों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.