राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू में होटल में देह व्यापार पर कार्रवाई, तीन युवतियों के साथ दो युवक गिरफ्तार - Prostitution accused arrested in Sirohi

सिरोही के माउंट आबू में शनिवार देर रात को पुलिस ने जिस्मफरोशी के अवैध कारोबार में लिप्त तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार (Prostitution accused arrested in Sirohi) किया. पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर एक होटल में भेजा और उसने पेमेंट भी किया. इसके बाद बोगस ग्राहक ने पुलिस को इशारा किया और तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prostitution accused arrested in Sirohi
माउंट आबू में होटल में देह व्यापार पर कार्रवाई, तीन युवतियों के साथ दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 8:30 AM IST

सिरोही. जिले के माउंट आबू में शनिवार देर रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक होटल से तीन युवतियों, एक होटल कर्मचारी और एक दलाल को गिरफ्तार (Prostitution accused arrested in Sirohi) किया. सीओ माउंट आबू योगेश कुमार ने बताया कि माउंट आबू हिल स्टेशन में पिछले लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी की कई होटलों में अनैतिक कार्य किया जा रहा है और जिस्मफरोशी का अवैध कारोबार हो रहा है.

शनिवार रात को एक बोगस ग्राहक बनाकर एक दलाल से सम्पर्क किया गया. दलाल ने माउंट आबू के सनराइज होटल में आने को कहा. बोगस ग्राहक होटल में पंहुचा और तय की गई राशि अदा की. पेमेंट करने के बाद बोगस ग्राहक ने पुलिस टीम को इशारा किया. इशारा मिलते ही सीओ योगेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने होटल में दबिश दी और मौके से तीन युवतियों, एक दलाल व एक होटल कर्मचारी को गिरफ्तार किया. गौरतलब है के दो दिन पूर्व ही आबूरोड में भी देह व्यापार पर सीओ द्वारा कार्रवाई की गई थी.

पढ़ें:Police Action on Spa Center In Barmer : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, 2 लड़कियों सहित 4 गिरफ्तार...पहले ही लीक हो गई कार्रवाई की सूचना

Last Updated : Jun 6, 2022, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details