सिरोही.प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन, आबू रोड में 11 से 14 सितंबर तक चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. विश्व शांति का अग्रदूत भारत विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ 11 सितंबर को संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी, हरियाणा के जनजातीय मंत्री ओम प्रकाश यादव, बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में देश-विदेश की ख्यातनाम हस्तियां शिरकत (Prominent personalities in Global Summit) करेंगी.
संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय के तहत यह वैश्विक शिखर सम्मेलन 'ग्लोबल समिट-2022' आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में कई प्रदेशों के मंत्री, राजनेता, सांसद, विधायक, फिल्म अभिनेता, सुप्रसिद्ध समाजसेवी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, समेत तमाम नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. यह वैश्विक शिखर सम्मेलन कई मायनों में खास होने जा रहा है. इसमें स्वागत सत्र, उद्घाटन सत्र, चार खुले सत्र, चार ध्यान योग सत्र के साथ समापन सत्रों में कई विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान मंथन करेंगे.
पढ़ें:G20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्रीय दल के दौरे का तीसरा दिन, इन स्थानों का लिया जायजा