सिरोही.संस्थान के शांतिवन डायमंड हॉल में ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण सामाजिक परिवर्तन के विषय को लेकर राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में देश सहित विदेशी विभूतियां भी मौजूद रहेगी. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिसंबर को सिरोही आ रहे हैं - 6 December in Sirohi
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिसंबर को सिरोही जिले के आबूरोड आ रहे हैं. राष्ट्रपति यहां ब्रह्माकुमारी संस्थान में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन में शामिल होंगे. सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे.
दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की जाएगी. जिसमें वर्तमान के दौर में हो रहे महिला उत्पीड़न और अन्य मुद्दों को लेकर किस प्रकार से सामाजिक जागरूकता लाई जाए और महिला संबंधी समस्या को किस प्रकार से समाधान हो इसको लेकर मंथन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: NRC धार्मिक आधार पर देशभर में लागू करने की योजना नहीं : केंद्र
कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां भी अंतिम चरण में हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सड़क को सही कर लिया गया है. साथ ही हेलीपैड और अन्य व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया. सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह और एसपी कल्याणमल मीणा लगातार व्यवस्था को लेकर जायजा ले रहे हैं.