सिरोही.देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर अगले साल 3 जनवरी को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड तथा माउंट आबू आएंगी. 3 जनवरी को दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर मानपुर हवाई पट्टी पर (President Droupadi Murmu visit Sirohi on Jan 3rd) उतरेंगी.
इसके बाद वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन जाएंगी. वहां डायमंड हॉल में आजादी से अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत आध्यात्मिक सशक्तिरण से स्वर्णिम भारत का उदय विषय पर आयोजित सम्मेलन का उदघाटन करेंगी. ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रपति ब्रह्माकुमारीज संस्थान के माउण्ट आबू स्थित ज्ञान सरोवर जाएंगी तथा यहां रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद सुबह ध्यान साधना के बाद पांडव भवन जाएंगी. जहां ब्रह्मा बाबा के कमरे तथा समाधि स्थल शांति स्तम्भ पर पुष्पांजलि और ध्यान साधना के पश्चात वे ज्ञान सरोवर में भोजन कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगी.