सिरोही.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली देते हुए उनके नाम डाक टिकट जारी किया. इस मौके पर केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान और ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
ब्रह्मकुमारी संस्थान के पीआरओ बीके कोमल ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज से 16 वर्ष पूर्व 25 अगस्त, 2007 को दादी प्रकाशमणि का देहावसान हुआ था. आज उनके नाम पर डाक टिकट जारी करके हम उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. दादी प्रकाशमणि चार दशकों तक ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका रहीं. उनके मार्गदर्शन में ही संस्था छोटे से रूप से विश्वस्तर पर पहुंची. ऐसी शक्तिशाली आत्मा ही दूसरों काे सशक्त बना सकती है.
पढ़ें:ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी के नाम से जारी होगा डाक टिकट
उन्होंने आध्यात्म का प्रकाश पूरे विश्व में फैलाया. दादी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच भी लोगों को अध्यात्म का संदेश दिया और ब्रह्माकुमारी परिवार के साथ खड़ी रहीं. आज दादी भले शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आध्यात्मिक संदेश और शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों को संदेश देते रहेंगे. आज उनकी पुण्य स्मृति पर डाक टिकट जारी करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है.