सिरोही. जिले की राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित मावल बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को राजस्थान की सीमा सिरोही में आने और ले जाने की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सिरोही के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा नजदीक गुजरात के बनांसकाठा जिले के भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में बताया कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर एक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिसकों लेकर यदि सरकार की सहमति बनती है तो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से लाने और ले जाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके लिए इन मजदूरों को हैल्पलाइन नम्बर पर अपनी जानकारी देनी होगी और पोर्टल, ई मित्र कियोस्क और ई मित्र मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यदि इन मजदूरों को एक दूसरे राज्य में आने और ले जाने की अनुमति मिलती है तो इनकों 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.