सिरोही.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आबूरोड दौरे पर (Arrangements for PM Modi in Rajasthan) रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत-अभिनंदन की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने लगातार दूसरे दिन तैयारियों का जायजा लिया. आमजन, व्यापारी, युवाओं और महिलाओं को पत्रक एवं पीले चावल बांटकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान की तरफ से भेंट करने के लिए सतीश पूनिया ने (PM Modi Abu Road Visit) सियावा गांव में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने वाली आदिवासी समाज की टीपू देवी के हाथों से निर्मित मिट्टी की प्रतिमूर्ति खरीदी. सतीश पूनिया और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट चार्ट की तैयारियों को देखा और हवाई पट्टी पर स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.