सिरोही.जिले के आबूरोड कीवरली में शुक्रवार को बेकाबू इनोवा कार की टक्कर सामने से आ रही एक कार से हो गई थी. जिसके चलते कार में सवार एक ही परिवार को 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिनके शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में व्यवसाय करने वाले सिरोही जिले के चडुआल गांव निवासी गोविंद पुरोहित लॉकडाउन के चलते शुक्रवार को अपने परिवार के साथ गांव आ रहे थे. राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने के बाद कीवरली पहुंचने पर सामने गुजरात की ओर जा रही एक इनोवा कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया. जिसके चलते इनोवा बेकाबू हो गई और डिवाइडर को पार कर सामने आ रही कार को टक्कर मार दी.
हादसे में गोविंद पुरोहित सहित उसकी पत्नी, पुत्रवधू , पुत्र, पौत्र और अन्य परिजन की मौत हो गई. साथ ही एक पुत्र और पौत्री घायल हैं. जिनका गुजरात में उपचार जारी है. वहीं घटना के बाद चडुआल गांव और पुरोहित समाज में शोक फैला हुआ है. गांव में अब तक चूल्हे नहीं जले हैं.