राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : रेलवे की अवाप्त भूमि से हटाया कब्जा, भारी मात्रा में जाब्ता रहा तैनात... - Work of Fred Corridor

सिरोही में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने तरतोली से गुजर रहे ट्रैक के पास का कब्जा हटवाया. बाद में भूमि रेलवे को सुपुर्द कर दिया. इस मौके पर मौजूद परिवार ने आरोप लगाया कि मामला कोर्ट में चल रहा है. उसके उपरांत भी बिना किसी नोटिस के प्रशासन ने उनके कब्जे को हटाया है. इस दौरान परिवार और प्रशासन के बीच गहमागहमी भी हुई.

अवाप्त भूमि से हटा कब्जा, Possession removed from the undisclosed land
अवाप्त भूमि से हटा कब्जा

By

Published : Oct 16, 2020, 7:22 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में रेलवे के फ्रेड कॉरिडोर का कार्य चल रहा है. ऐसे में तरतोली से गुजर रहे ट्रैक के पास स्थानीय लोगों की अवाप्त भूमि है. जिसको लेकर रेलवे फ्रेड कॉरिडोर के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से कब्जा खाली करवाने की मांग की थी. जिस पर शुक्रवार को तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता आया और मौके से कब्जा हटाकर भूमि रेलवे को सुपुर्द किया.

अवाप्त भूमि से हटा कब्जा

जानकारी के अनुसार रेलवे फ्रेड कॉरिडोर के दौरान रेलवे ने ट्रैक के भूमि अवाप्त की थी. आबूरोड रेलवे स्टेशन के पास तरतोली में एक परिवार द्वारा अवाप्त भूमि पर कब्जा किया गया था, जिसे खाली नहीं किया जा रहा था. जिसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों ने जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद आखिरकार जिला कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार को तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, थानाधिकारी आनन्द कुमार भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अवाप्त भूमि को खाली करा रेलवे के अधिकारियों को कब्जा सुपुर्द किया.

पढ़ेंःराजस्थान को सुशासन का मॉडल बनाने का रहेगा प्रयास: सीएम गहलोत

इस मौके पर मौजूद परिवार ने आरोप लगाया कि मामला कोर्ट में चल रहा है. उसके उपरांत भी बिना किसी नोटिस के प्रशासन ने उनके कब्जे को हटाया है. कब्जा हटाने के दौरान आबुरोड, सदर, शहर और पुलिस लाइन से जाब्ता बुलाया गया था. इस दौरान परिवार और प्रशासन के बीच गहमागहमी भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details