सिरोही. जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया है. प्रथम चरण में जिले की 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, पीओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय, पीओ तृतीय और पीओ चतुर्थ अधिकारियों के दायित्व, विशेष परिस्थितियों के दौरान मतदान अधिकारियों के दायित्व, मतगणना में मतदान मशीन द्वारा और मतपेटी द्वारा, उपसरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरना, मतपत्र बनाना और सम्पूर्ण निर्वाचन संबंधित जानकारी दी गई.
आबूरोड पंचायत समिति की 32 पंचायतों में 94 केंद्रों पर होंगे मतदान
पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में आबूरोड पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए शुक्रवार को चुनाव होंगे. चुनाव में नाम वापसी के बाद 32 ग्राम पंचायत के लिए 172 सरपंच उम्मीदवार और 294 वार्डों के लिए पहले ही 113 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 181 वार्डों के लिए 490 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसके चुनाव शुक्रवार को होगें इसके लिए सुबह 8 से बजे सें शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे तथा इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.