सिरोही.जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर डीजल-पेट्रोल के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला स्पेशल टीम की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है. स्पेशल टीम ने शनिवार को कोदरला स्थित आशापुरा ढाबे पर कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 300 लीटर पेट्रोल-डीजल बरामद किया.
जानकारी के अनुसार सिरोही पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशानुसार जिले में हो रही अवैध गतिविधियों, शराब तस्करों, जुआरियों विरुद्ध जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. स्पेशल टीम के प्रभारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में टीम ने स्वरूपगंज के निकट कोदरला स्थित आशापुरा ढाबे पर दबिश देकर कार्रवाई की. स्पेशल टीम ने आशापुरा ढाबे पर चल रहे अवैध रूप से टैंकरों से डीजल और पेट्रोल निकालकर बेचने की शिकायतें मिलने पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी छगन डांगी ने टीम के साथ दबिश दी.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: 8 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार