राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यटकों से अभद्रता और अधिक पैसे वसूलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - rajasthan

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पर हो रही लूट को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.

यात्रियों से हो रही लूट पर पर्यटन पुलिस करेगी कार्रवाई

By

Published : May 15, 2019, 5:37 PM IST

माउंट आबू (सिरोही). प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस यात्रियों को हो रही असुविधा के निवारण के लिए नए-नए प्लान तैयार कर रही है.

यात्रियों से हो रही लूट पर पर्यटन पुलिस करेगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारी राजवीर सिंह ने कहा कि माउंट आबू प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन है यहां देसी विदेशी सैलानियों की भरमार रहती है. ऐसे में पर्यटकों को किस प्रकार से सुविधाएं दी जाए और उनकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो इसे लेकर पर्यटन पुलिस अब माउंट आबू में अपना काम शुरू करेगी.


गौरतलब है कि देसी विदेशी सैलानी खासकर गुजरात प्रदेश से माउंट आबू में सैलानी भारी संख्या में आते हैं. ऐसे में उनके साथ आये दिन खुलेआम होटल वालों और शराब की दुकानदारों द्वारा दाम से अधिक पैसा वसूला जाता है. एक तरीके से कहें तो खुलेआम दुकानदारों द्वारा लूट की जा रही है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.


लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर अब पुलिस माउंट आबू में यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और दाम से अधिक पैसा वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. निरक्षण के लिए माउंट आबू पहुंचे राजवीर सिंह ने पर्यटन विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से जो भी गाइड माउंटआबू में हैं उनपर भी विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details