सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी बस को अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा है. पुलिस की ओर से यह शराब बस के स्लीपर सीट के नीचे बने बॉक्स में से बरामद किए गए है. इस मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है.
एक निजी बस से अवैध शराब बरामद जानकारी के अनुसार आबूरोड रीको थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की जोधपुर से सूरत जा रही एक निजी बस में भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जाई जा रही है. जिसपर एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में राजस्थान गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई.
पढ़ेंःसिरोही : जहरीली गैस के कारण कुएं में गिरे चाचा-भतीजे की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर
इस दौरान एक निजी बस जिसमें 21 यात्री थे, उसको रुकवाकर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान स्लीपर सीट के नीचे भारी संख्या में बीयर और अंग्रेजी शराब थी. पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार किया कर बस को अपने कब्जे में लिया है.
पुलिस ने बस से 1800 बीयर की बोतल, अंग्रेजी शराब 200 बोतल और 550 अंग्रेजी शराब के पाऊच बरामद किए है. साथ ही पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 5 लाख से अधिक है. वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए चालक से पूछताछ करने में जुटी है.