राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

सिरोही में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. यह अहम फैसला न्यायाधीश अजिताभ आचार्य ने सुनाया.

POCSO Special Court, Sirohi news
सिरोही में दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा

By

Published : Sep 27, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 4:58 PM IST

सिरोही.जिला की पॉक्सो विशेष न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. जानकारी के अनुसार सितंबर 2020 में आठ साल की बालिका की जिले में दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी. जिसमें यह अहम फैसला न्यायाधीश अजिताभ आचार्य ने सुनाया. मामले में पैरवी लोक अभियोजक प्रकाश धवल ने की.

पढ़ेंःकोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

जानकारी के अनुसार साल 2020 में 25 सितंबर को जिले के अनादरा थाना क्षेत्र एक गांव में आठ साल की बालिका की दुष्कर्म कर हत्या की गई थी. जिसके बाद कई दिन तक आरोपी फरार रहा. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया.

सिरोही में दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा

साल 2020 में मामले को लेकर जिलेभर में रोष था और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग उठी थी. मामले की गंभीरता और मौजूद सबूतों और बयानों के आधार पर मामले में सोमवार को विशेष न्यायालय पॉक्सो की ओर से फैसला सुनाया गया. जिसमे आरोपी को दोषी करार देते हुए मृत्युदंड का फैसला सुनाया. मामले में एक साल ट्रायल पूरा होते ही यह ऐतिहासिक फैसला न्यायाधीश अजिताभ आचार्य ने सुनाया.

पढ़ेंःअलवर: कुएं में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मामले में लोक अभियोजक प्रकाश धवल ने बताया की इस जघन्य अपराध के लिए न्यायालय ने यह एक अहम फैसला दिया है. ट्रायल के दौरान 24 गवाहों के बयान करवाये गए. वहीं कोर्ट को मेडिकल एविडेंस भी उपलब्ध करवाये गए जिसे कोर्ट ने माना और सोमवार को यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया.

Last Updated : Sep 27, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details